Uttarkashi Cloud Brust: उत्तरकाशी से इस वक्त की सबसे बड़ी और दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है, जहां भीषण तबाही और भूस्खलन में भारतीय सेना (Indian Army) के 10 जवान लापता हो गए हैं। बताया जा रहा है कि सेना का कैंप सैलाब की चपेट में आ गया, जिसके बाद यह बड़ा हादसा हुआ। इस खबर के बाद हड़कंप मच गया है। सेना और एयरफोर्स द्वारा इतिहास के सबसे बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन्स में से एक चलाया जा रहा है। हर कोई जवानों की सलामती की दुआ कर रहा है। देखिए इस प्रलय और सेना के रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो. <br /> <br />#Uttarkashi #IndianArmy #RescueOperation #BreakingNews #Uttarakhand #ArmyJawanMissing #UttarkashiDisaster #HindiNews #NaturalDisaster #PrayForArmy<br /><br />~PR.250~HT.96~GR.122~